भिवानी: कहते हैं कि नशा नाश की जड़ है. नशे की गिरफ्त में फंसकर युवा अपराध की दुनिया की तरफ बढ़ता जाता है. जिसके बाद वह अपने ही विनाश का कारण बनता है. ऐसा ही मामला भिवानी में सामने आया है, जहां भिवानी पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिन्होंने नशे की लत पूरी करने के लिए भिवानी में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया.
भिवानी में वाहन चोर गिरफ्तार करने के मामले की जानकारी देते हुए भिवानी के कस्बा सिवानी पुलिस थाना के प्रबंधक निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने तथा मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए 3 टीमों का गठन किया गया था. जिसके तहत मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें :पलवल: एन्टी व्हीकल थैफ्ट स्टाफ ने 5 वाहन चोरों को किया काबू
आरोपियों की पहचान संदीप, विजय उर्फ बबलू व हरदीप के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों से चोरी की 9 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने 24 मई को सिवानी अनाज मंडी के पीछे से एक मोटरसाइकिल चोरी करना कबूल किया है. वहीं 23 फरवरी को आरोपियों ने जैन भवन सिवानी के पास गली से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी. पिछले वर्ष 5 नवंबर को गुरेरा रोड सिवानी से भी इस गिरोह ने बाइक चोरी की थी.
ये भी पढ़ें : हिसार:बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, चोरी की 14 बाइक बरामद
इसके साथ ही आरोपियों ने करीब 4 महीने पहले सुरेंद्र चौक तोशाम पर हॉस्पिटल के सामने से बाइक चोरी करना कबूल किया है. दो महीने पहले ढाणी मिरान के खेतों से बाइक चोरी की वारदात के पीछे भी यही गिरोह था. आरोपियों ने 24 मई को बड़वा कैनरा बैंक के सामने और करीब 2 माह पहले सेक्टर-14 हिसार से दो बाइक चोरी की थी. इसके साथ ही तीन महीने पहले हिसार से एक बाइक और 26 मई को बड़वा सरकारी स्कूल के सामने से एक बाइक चोरी करने में भी यही गिरोह शामिल था. उन्होंने बताया कि आरोपी नशा करने के आदि हैं. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए आरोपी भिवानी और हिसार में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.