हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में 2 बाइक चोर गिरफ्तार, 12 बाइक बरामद, दो फरार - भिवानी में बाइक चोर गिरोह

भिवानी पुलिस ने चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों से चोरी की 12 बाइकें बरामद की गई हैं.

bike thief arrested in bhiwani
bike thief arrested in bhiwani

By

Published : Jun 25, 2023, 7:59 PM IST

भिवानी: लोहारू डिटेक्टिव स्टाफ ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों बाइक चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 12 बाइकें बरामद की हैं. इस गिरोह के दो साथी अभी फरार हैं. चोरी की 11 बाइक भिवानी जिले से हैं और एक बाइक हिसार के आजाद नगर से चोरी हुई है. लोहारू के डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि लोहारू डिटेक्टिव स्टाफ को दोनों चोरों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में बाइक चोर गिरफ्तार, नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे चोरी

पुलिस को सूचना मिली थी कि कैरू से जुई की तरफ दो युवक चोरी की बाइक पर आ रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी की और दोनों युवकों को राउंडअप किया. दोनों आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया. दोनों आरोपियों की पहचान पंकज और अंकित के रूप में हुई है. जिनसे चोरी की 12 बाइकें बरामद की गई हैं. इन 12 बाइकों में से 11 बाइक भिवानी जिले से चोरी की हैं और एक बाइक हिसार जिले के आजाद नगर से चोरी की है.

फिलहाल आरोपियों को पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस वारदात में उनको दो और साथी हैं. जिनकी पुलिस को तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक इनके दोनों साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों ने बताया कि अपना खर्च चलाने के लिए दोनों बाइक चोरी करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. डीएसपी ने दावा कि जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details