भिवानी: नई अनाज मंडी के पीछे टाउन पार्क में तीन बच्चे पार्क से घूम कर जब अपने घर लौट रहे थे. तब दो बच्चों को बाइक सवार युवक ने उठाने की कोशिश की. तीसरे बच्चे ने बाइक सवार की इन हरकतों को देखते हुए शोर मचा दिया.
जिसके बाद आस-पास के लोगों ने बाइक सवार को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों का आरोप है कि बाइक सवार युवक बच्चों को अपहरण करने की कोशिश कर रहा था.
स्थानीय लोगों के मुताबिक बाइक सवार अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाया. वक्त रहते ही उन्होंने बाइक सवार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों ने बताया कि पहले भी मंडी में बच्चों को उठाने का प्रयास किया जा चुका है. इस मामले में स्थानीय लोगों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है.