हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नई पार्टी बनाने के सवाल का एक बार फिर किनारा कर गए हुड्डा, लेकिन कह दी ये बात - bhupinder singh hooda

18 तारीख को रोहतक में होने जा रही परिवर्तन रैली हरियाणा की राजनीति में नया मोड़ ला सकती है. हरियाणा में राजनीतिक परिवर्तन की बात करने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा नई पार्टी का गठन कर सकते हैं, क्योंकि वो इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा

By

Published : Aug 13, 2019, 8:25 AM IST

भिवानी:भूपेंद्र सिंह हुड्डा 18 तारीख को परिवर्तन रैली करने जा रहे हैं. हरियाणा की राजनीति में इस रैली के कई मायने निकाले जा रहे हैं. ये भी चर्चाएं हैं कि हुड्डा नई पार्टी का गठन कर सकते हैं. वहीं भिवानी पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा मीडिया से खासा उखड़े-उखड़े नजर आए.

सुनिये नई पार्टी बनाने के सवाल पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

'मेरे ऊपर नहीं है कोई दबाव'
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ना मेरे ऊपर कोई दबाव है ना मैं किसी पर कोई दबाव बना रहा हूं, लेकिन नई पार्टी बनाने के सवाल का हुड्डा ने कोई जवाब नहीं दिया और कह दिया कि वो ऐसे सवालों के जवाब नहीं देते.

'सोनिया गांधी को अध्यक्ष बनाने का फैसला सही'
साथ ही सोनिया गांधी के अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस को होने वाले फायदे के सवाल पर भी हुड्डा ने अटपटा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि फायदे की बात तो सोनिया गांधी से ही पूछो, लेकिन हालात के हिसाब से फैसला ठीक है.

'दिग्विजय चौटाला राजनीतिक तौर पर शून्य हैं'
वहीं जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला द्वारा भूपेंद्र हुड्डा पर भाजपा का दबाव होने के बयान पर हुड्डा ने पलटवार करते हुए दिग्विजय को राजनीतिक तौर पर शून्य बताया. उन्होंने कहा कि शून्य नेता के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया जाता. साथ ही उन्होंने ये कह दिया वो अपने परिवार को संभालें.

किरण चौधरी और अशोक तंवर पर क्या बोले हुड्डा?
हुड्डा ने भाजपा के 75 पार के नारे पर कहा कि भाजपा 110 पार का नारा दे तो कौन रोक सकता है. रोहतक रैली में किरण चौधरी और अशोक तंवर को निमंत्रण देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को धक्का देने और परिवर्तन की सोच रखने वाले हर नेता को निमंत्रण है चाहे वो भाजपा का ही क्यों ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details