भिवानी: हरियाणा विधानसभा को लेकर कांग्रेस जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में विपक्ष की ओर से लगातार रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत भिवानी-महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र में 8वीं रैली का आयोजन किया गया है. भिवानी अनाज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें:भिवानी में पंचायत उपचुनाव: 1 सरपंच और 106 पंच पद के मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि, हरियाणा में कांग्रेस की सत्ता आने पर बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन 6,000 रुपये की जाएगी. इसके अलावा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम में शामिल किया जाएगा. गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से कम निर्धारित की जाएगी. पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए क्रीमी लेयर 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार रुपये और 100-100 गज के प्लॉट जरूरतमंदों को फिर से देने की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के आपके समक्ष कार्यक्रम की अगली श्रृंखला के तहत 20 अगस्त को हिसार में आयोजन होगा.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि, आज इस रैली से वे जनता का ध्यान प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई, अपराध और नशाखोरी की तरफ भी दिलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, वर्ष 2014 में हरियाणा पर 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज था, जो अब बढ़कर 4 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. उन्होंने कहा कि, पिछले कांग्रेस कार्यकाल में भिवानी संसदीय क्षेत्र में 5 महाविद्यालयों की स्थापना की गई थी. इसके अलावा महेंद्रगढ़ में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज की घोषणा भी उन्हीं के कार्यकाल में हुई थी. जबकि, वर्तमान भाजपा शासनकाल में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है.