हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम के बयान पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पलटवार, कहा- 'जेल कौन जाएगा, ये समय बताएगा' - Bhiwani Latest News

भिवानी में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएम मनोहर लाल के बयान पर पलटवार किया है. इस दौरान भूपेंद्र सिंह ने 25 जून को भिवानी में विपक्ष आपके समक्ष रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई.

Bhupendra Singh Hooda on CM Manohar Lal
सीएम के बयान पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पलटवार

By

Published : May 12, 2023, 8:26 PM IST

भिवानी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जनसंवाद में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जेल भेजने की बात पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जेल में कौन जाएगा, यह तो समय बताएगा. उन्होंने कहा कि हमने काम किया है और आगे भी जनहित के कार्यों के लिए लगे रहेंगे. बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर भूपेंद्र हुड्डा ने कुछ गलत किया है तो जेल जाना पड़ेगा. नहीं तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं. इसी पर अब भूपेंद्र हुड्डा ने पलटवार किया है.

भूपेंद्र हुड्डा आज भिवानी में स्व. भगीरथमल बुवानीवाला की 97वीं जयंती के अवसर पर भिवानी में छात्रा सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके बाद वे कांग्रेस नेता अशोक कादियान के घर पहुंचे और 25 जून को भिवानी में होने वाली विपक्ष आपके समक्ष रैली के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई. इस दौरान अशोक कादियान ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेेंद्र सिंह हुड्डा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार आज प्रदेश के विकास का झूठा ढिंढोरा पीटने में लगी हुई है.

पढ़ें :इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का CM मनोहर लाल पर विवादित बयान, आवारा पशुओं से की तुलना

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा किस विकास की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जो प्रदेश प्रति व्यक्ति आय व प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर एक पर होता था, आज वह भ्रष्टाचार व बेरोजगारी का अड्डा बन गया है. भाजपा सरकार ने हरियाणा में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगाई है. कोई नया उद्योग, यूनिवर्सिटी, अस्पताल, मेट्रो ट्रेन का एक इंच का विस्तार हुआ नहीं किया गया.

दिल्ली में धरना दे रहे खिलाड़ियों के मुद्दे पर पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा कि जिन खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल जीते, वे आज धरने पर बैठे हैं. सरकार के लिए इससे बड़ी शर्म की बात नहीं हो सकती. उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों से पहलवानों का समर्थन करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के समर्थन में सभी राजनीतिक दल, खापों, किसान व सामाजिक संगठनों को मैदान में उतरना चाहिए.

पढ़ें :गुटबाजी और गठबंधन को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना, तो अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष को दी ये नसीहत

फसल खरीद मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज किसान वर्ग परेशान है. सरकार ने पहले तो किसानों की फसल का उठान नहीं किया और अब सिर्फ सात जिलों में सरसों की खरीद दो दिन के लिए फिर से शुरू कर किसान हितैषी होने का दिखावा कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार किसान से आंख मिचौली खेल रही है. किसानों को ना एमएसपी दिया जा रहा है, ना समय पर उठान हो रहा है.

वहीं हरियाणा में मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को 8 वर्षों बाद जनता की याद आई है. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल का यह जनसंवाद नहीं, स्वयं संवाद है. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक है, ऐसे में सीएम मनोहर लाल अपनी कुर्सी बचाने के लिए जनता के बीच घूमकर जनसंवाद का राजनीतिक खेल जनता से खेल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details