भिवानी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जनसंवाद में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जेल भेजने की बात पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जेल में कौन जाएगा, यह तो समय बताएगा. उन्होंने कहा कि हमने काम किया है और आगे भी जनहित के कार्यों के लिए लगे रहेंगे. बता दें कि सीएम मनोहर लाल ने भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर भूपेंद्र हुड्डा ने कुछ गलत किया है तो जेल जाना पड़ेगा. नहीं तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं. इसी पर अब भूपेंद्र हुड्डा ने पलटवार किया है.
भूपेंद्र हुड्डा आज भिवानी में स्व. भगीरथमल बुवानीवाला की 97वीं जयंती के अवसर पर भिवानी में छात्रा सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने शुक्रवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसके बाद वे कांग्रेस नेता अशोक कादियान के घर पहुंचे और 25 जून को भिवानी में होने वाली विपक्ष आपके समक्ष रैली के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई. इस दौरान अशोक कादियान ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेेंद्र सिंह हुड्डा का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार आज प्रदेश के विकास का झूठा ढिंढोरा पीटने में लगी हुई है.
पढ़ें :इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला का CM मनोहर लाल पर विवादित बयान, आवारा पशुओं से की तुलना
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा किस विकास की बात कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जो प्रदेश प्रति व्यक्ति आय व प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर एक पर होता था, आज वह भ्रष्टाचार व बेरोजगारी का अड्डा बन गया है. भाजपा सरकार ने हरियाणा में विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगाई है. कोई नया उद्योग, यूनिवर्सिटी, अस्पताल, मेट्रो ट्रेन का एक इंच का विस्तार हुआ नहीं किया गया.