भिवानी:पूरी दुनिया कोरोना वायरस के डर से भयभीत है. इसी बीच भिवानी जिला में भी कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध मिला है. नागरिक अस्पताल के डॉक्टर्स ने इस संदिग्ध को आइसोलेट करके सैंपल रोहतक पीजीआई भेज दिया है. डॉक्टर्स का कहना है कि 24 घंटे के बाद ही पता चल पाएगा कि इसकी रिपोर्ट निगेटिव है या पॉजिटिव.
इस संबंध में पीएमओ रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति 37 साल का है. यह संदिग्ध यूएई और इरान में समुद्री जहाज में तेल का टैंकर ले जाने का काम करता है. उन्होंने बताया कि 7 दिन पहले यह व्यक्ति विदेश से लौटा था. उस समय इसके अंदर कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं था. पीएमओ ने बताया कि आज इस व्यक्ति ने संपर्क कर बताया कि उसे बुखार है और गला खराब है. इसके बाद नागरिक अस्पताल में भर्ती कर आइसोलेट कर दिया गया है.