भिवानी: जिले में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है.मृतक की पहचान राजल के रूप में हुई है.मृतक बवानीखेड़ा का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:जींद सड़क हादसे में 2 बाइक सवार की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर
मृतक के परिजनों ने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई और सरकार से मदद की मांग की है.बताया जा रहा है कि राजल शनिवार देर शाम शादी समारोह से बवानीखेड़ा लौट रहा था. इस दौरान राजल को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसकी सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. राजल को अचेत अवस्था में भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में ले जाया गया.जहां राजल ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:मंदिर में दर्शन करने जा रहे सड़क हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत, पति गंभीर रूप से घायल
मृतक के परिजन मुकेश ने बताया कि राजल अपना जीवन मजदूरी करके व्यतीत करता था. राजल की एक लड़की और दो लड़के हैं. राजल का बड़ा लड़का दिव्यांग है. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है.