भिवानी: हरियाणा के खिलाड़ी मेडल जीतकर लगातार देश का मान बढ़ा रहा हैं. इसी कड़ी में हाल ही में 22 से 28 फरवरी तक रूस के मास्को में आयोजित हुई वुशू प्रतियोगिता (wushu championship in russia) में भाग लेने गई भिवानी की बेटी कुसुम शर्मा ने गोल्ड मेडल जीतकर भिवानी का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है. खेल प्रेमियों ने बुधवार को कुसुम के भिवानी पहुंचने पर फूल मालाओं व रंग गुलाल उड़ाकर और डीजे बजाकर भव्य स्वागत किया है.
बता दें कि रूस के मास्को में 22 से 28 फरवरी तक हुई वुशू प्रतियोगिता में भिवानी की बेटी ने फाइनल बाउट में रूस की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता है. खिलाड़ी कुसुम शर्मा ने बताया कि वुशू प्रतियोगिता में मैंने जो गोल्ड मेडल जीता है इसका श्रेय माता-पिता व कोच को जाता है. उन्होंने कहा कि बेटे और बेटियों में कोई फर्क नहीं समझना चाहिए. उन्हें घर से बाहर निकालना चाहिए, ताकि मेरी तरह देश का नाम रोशन कर सकें.