भिवानी: पंजाब के जालंधर में आयोजित हुई 65वीं सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए गांव नौंरगाबाद के लाडले पहलवान श्रीकांत ने राज्य के साथ-साथ जिले व गांव का नाम रोशन किया है। 55 किलोग्राम भार में श्रींकात पहलवान ने अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी पटखनी देते हुए कांस्य पदल पर कब्जा जमाया.
मेडल विजेता खिलाड़ी श्रीकांत पहलवान ने बताया कि मैंने अपने कोच व माता-पिता के आशीर्वाद से यह जीत हासिल की है। मुझे सिखाने में और आगे बढ़ाने में मेरे आदरणीय कोच साहब ब्रीजभान, रणवीर सिंह डाका भूपेन्द्र, हेमंत और साई इंचार्ज कुलदीप सिंह व अन्य का अहम योगदान है। साथ ही आर्य ड्रग्स के डायरेक्टर प्रवीण खरोलिया व राजु खरोलिया आर्य ने भी मुझे आगे बढ़ने व आने वाली मुश्किलों में बखुबी साथ दिया।