भिवानी:हरियाणा के एक छोरे ने खेलों में फिर कमाल दिखाया है. भिवानी के गांव बामला के रहने वाले मोहित ग्रेवाल ने नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप (National Wrestling Championship) में स्वर्ण जीतकर गांव और प्रदेश का नाम देशभर में रौशन किया है. मोहित ग्रेवाल ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में 17 से 19 सितंबर तक आयोजित अंडर-23 सीनियर वर्ग में हिस्ला लिया है.
मोहित ग्रेवाल का चयन एक से सात नवंबर तक सर्बिया में आयोजित होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में हुआ है. मोहित ग्रेवाल के स्वर्ण पदक जीतने पर महंत वेदनाथ महाराज ने बधाई देते हुए मोहित के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. मोहित ग्रेवाल के पदक जीतने पर गांव लेघा भानान स्थित रामचन्द्र स्पोटर्स अकादमी के जिला प्रधान अजय नेहरा, प्रवक्ता जितेंद्र भोलू व खिलाड़ियों ने भी खुशी जताई है. आपको बता दें कि मोहित ग्रेवाल देश में कुश्ती के जाने-माने खिलाड़ी बन चुके हैं और कई चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं.