हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के व्यक्ति ने शरीर पर सबसे ज्यादा हथौड़ा वार खाने का बनाया विश्व रिकॉर्ड

भिवानी के पहलवान बिजेंद्र सिंह ने शरीर पर सबसे ज्यादा हथौड़े के वार खाने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने सोमवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए हथौड़े के 1550 वार शरीर पर खाए.

bhiwani Wrestler Bijendra Singh
bhiwani Wrestler Bijendra Singh

By

Published : Jul 26, 2021, 6:50 PM IST

भिवानी:देश के युवाओं को नशे के चंगुल से बचाने के उद्देश्य से भिवानी के पहलवान बिजेंद्र सिंह द्वारा पिछले लंबे समय से शक्ति प्रदर्शन किए जा रहे हैं और युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसी के तहत सोमवार को पहलवान बिजेंद्र सिंह द्वारा शक्ति प्रदर्शन कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया गया. इस दौरान पहलवान बिजेंद्र सिंह को हथौडों की 300 वार सहने का टॉस्क मिला था, जिस टॉस्क का पार करते हुए पहलवान ने 1550 बार हथौड़ा लगवाने का सबसे अधिक का रिकॉर्ड बनाया.

सोमवार को स्थानीय महम रोड़ स्थित सांस्कृतिक सदन में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए नेहरू युवा केंद्र से संबंधित अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष पहलवान बिजेंद्र सिंह ने बड़ा ही दर्दनाक शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान पहलवान बिजेंद्र सिंह को अपने शरीर पर हथौड़ों के 300 वार सहने थे, लेकिन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने 300 की जगह हथौड़ों के 1550 वार सहे, जिसके बाद उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ.

हरियाणा के व्यक्ति ने शरीर पर सबसे ज्यादा हथौड़ा वार खाने का बनाया विश्व रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ की इस शूटर ने उधार की पिस्टल से लगाया था पहला निशाना, अब ओलंपिक में दिखाएंगी दम

इस दौरान उन्हें स्टील मैन के नाम के खिताब से भी नवाजा गया. इस मौके पर डीएसपी विरेंद्र सिंह ने कहा कि पहलवान बिजेंद्र सिंह ने पिछले काफी लंबे समय से एक अच्छा अभियान चलाया हुआ है, जिस अभियान का परिणाम उन्हें आज मिला है. उन्होंने कहा कि पहलवान बिजेंद्र सिंह ने बेहतरीन शक्ति प्रदर्शन का परिचय देते हुए जता दिया है कि नशे से दूर रहकर व्यक्ति कितना भी ताकतवर व साहसी बन सकता हैं.

इस मौके पर पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि उनके अभियान का एकमात्र उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. उन्होंने कहा कि वे काफी समय से शक्ति प्रदर्शनों के माध्यम से युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करते आ रहे हैं. उनकी इसी मेहनत को देखते हुए उनका नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. अब वो आगे भी इस तरह से युवाओं को जागरुक करने का काम करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें-Tokyo Olympics 2020, Day 4: सुमित नागल को दूसरे राउंड में मेदवेदेव के हाथों मिली शिकस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details