हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में जंगली जानवरों ने 27 बकरियों को मारा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल - Bhiwani Forest department

भिवानी के खानक गांव में जंगली जानवरों ने बाड़े में बंद 27 बकरियों को (animals killed 27 goats in Bhiwani) मार दिया. बीती रात हुई इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

animals killed 27 goats in Bhiwani
भिवानी में जंगली जानवरों ने 27 बकरियों को मारा

By

Published : May 31, 2023, 7:51 PM IST

Updated : May 31, 2023, 9:13 PM IST

भिवानी: भिवानी जिले के गांव खानक में मंगलवार रात को जंगली जानवरों ने खानक पहाड़ के पास बाड़े में घुसकर 27 बकरियों को नोच कर मौत के घाट उतार दिया. पशुपालक खानक निवासी सोमबीर ने बताया कि उसको लगभग साढ़े तीन लाख रुपए का नुकसान हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया है. सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग के डाक्टर, पुलिस और वन्य प्राणी व जीव जंतु विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

डाक्टरों की टीम के अनुसार जंगली जानवरों द्वारा बकरियों की गर्दन तोड़ी गई है. जिसके कारण उनकी मौत हुई है. वन्य प्राणी एवं जीव जंतु विभाग के निरीक्षक के अनुसार कुतों के झुंड ने बकरियों पर हमला किया है. पशुपालक सोमबीर ने बताया कि खानक पहाड़ के नीचे उन्होंने बकरियों के लिए बाड़ा बना रखा है. इस बाड़े में 46 बकरी थी. रात को बाड़े में उनके पिता बलवान सोते हैं और इसके लिए उन्होंने बाड़े में एक कमरा बना रखा है.

ये भी पढ़ें :सोहना: पहाड़ी पर बकरियों के पास सो रहे व्यक्ति को जंगली जानवर ने किया घायल

बारिश के कारण कमरे की एक कड़ी टूट गई थी, जिससे कमरे में पानी आने लग गया था. बीती रात को वह दो बजे तक बाड़े में मौजूद था. जब बारिश आने लगी तो वह घर चला गया. जब वह सुबह बाड़े में वापस आया तो देखा कि बाड़े में बकरियां मरी पड़ी थी. जानवरों के हमले में उसकी 15 बकरी के बच्चे व 12 बकरियों की मौत हो गई. सोमबीर ने बताया कि इनसे ही उनकी रोजी रोटी चलती थी.

बकरियों की मौत से पशुपालक को लगभग साढ़े तीन लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.पशुपालक ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है ताकि नुकसान की भरपाई हो सके. वहीं वाइल्ड लाइफ अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि बकरियों को कुत्तों ने मारा है. वे घटनास्थल पर गए थे और मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें :अगर घर में रखा कोई जंगली जानवर, तो जाना होगा जेल

भिवानी में बकरियों की मौत के मामले में पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि बकरियों की मौत जंगली जानवर के काटने से हुई है. मृत बकरियों का पोस्टमार्टम करवा दिया है. तीन चार बकरियों के रूमन भी फटे हुए थे. बकरियों को अंदरूनी चोट भी लगी थी. इनके शरीर पर पंजों के निशान भी मिले हैं.

Last Updated : May 31, 2023, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details