भिवानी:किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा दिया गया बयान तूल पकड़ता जा रहा है. हरियाणा में कृषि मंत्री का विरोध जगह-जगह देखने को मिल रहा है. ताजा मामला गांव कुंगड़ से सामने आया है. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने रास्ता रोककर कृषि मंत्री का विरोध जताया है.
कृषि मंत्री द्वारा दिए गए बयान के विरोध में उनका हर जगह विरोध किया जा रहा है. कहीं कृषि मंत्री का पुतला जलाकर विरोध किया जा रहा है तो कहीं रास्ता रोककर विरोध जताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:इन दो सीटों पर उपचुनाव के लिए सरकार ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र