हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की बेटी कंचन परमार बनीं वायु सेना में ऑफिसर, गांव चांग पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत - भिवानी फ्लाइंग ऑफिसर कंचन परमार भारतीय वायु

भिवानी जिले की बेटी के भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने के बाद परिवार और पूरे गांव में खुशी का माहौल है. कंचन परमार की इस उपलब्धि के बाद गांव की अन्य बेटियों के भी हौसले बुलंद है और वो भी कंचन की तरह अपने सपनों को पूरा करना चाहती हैं.

Bhiwani Kanchan Parmar Flying Officer Indian Air Force
हरियाणा की बेटी कंचन परमार बनीं वायु सेना में ऑफिसर, गांव चांग पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

By

Published : Jun 21, 2021, 5:27 PM IST

भिवानी:हरियाणा की बेटियां अब खेलों के अलावा दूसरे क्षेत्रों में भी प्रदेश का नाम रौशन कर रहीं हैं. जिले के गांव चांग की बेटी कंचन परमार भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर(kanchan parmar flying officer) बन गईं हैं जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल. हैदराबाद के डिंडीगुल वायु सेना अकादमी(Indian Air Force Academy) के पासिंग आउट परेड(passing out parade) में फ्लाइंग ऑफिसर बन कंचन परमार का अपने पैतृक गांव लौटनें पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया.

गांव चांग की अफसर बेटी के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े बजाकर और फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. गांव के मौजिज लोगों और महिलाओं ने कंचन का फुल मालाएं पहनाकर. इस मौके पर कंचन परमार ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए इस मान सम्मान को वो हमेशा याद रखेंगी और हर अपने गांव और प्रदेश का मान बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेगी. कंचन ने बताया कि उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा गांव के ही स्कूल सें पूरी की और आर्दश कॉलेज से बीए और फिर रोहतक एमडी यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढाई की थी.

ये भी पढ़ें:हरियाणा की ये छोरियां टोक्यो आलंपिक में देश का नाम चमकाने को तैयार, भारत को गोल्ड की उम्मीद

इसके बाद हैदराबाद एयर फोर्स अकेडमी में पहली बार में ही कंचन का चयन हो गया. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने बचपन से ही ये सपना देखा था जिसे उन्होंने आज पूरा कर दिया है. कंचन ने प्रदेश की अन्य बेटियों को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. आपको बता दें कि कंचन के पिता राम सिंह परमार गांव में ही खेती-बाड़ी का काम करते हैं. एक साधारण से परिवार की बेटी को एयरफोर्स में अफसर बनता देख गांव की अन्य बेटियों में आगे बढ़ने का हौसला साफ दिखाई दे रहा था. गांव का हर कोई नागरिक बस यही कह रहा था कि आज बिटियों ने अपनी उपलब्धि से पिता का सिर सम्मान से ऊंचा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details