भिवानी:हरियाणा की बेटियां अब खेलों के अलावा दूसरे क्षेत्रों में भी प्रदेश का नाम रौशन कर रहीं हैं. जिले के गांव चांग की बेटी कंचन परमार भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर(kanchan parmar flying officer) बन गईं हैं जिसके बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल. हैदराबाद के डिंडीगुल वायु सेना अकादमी(Indian Air Force Academy) के पासिंग आउट परेड(passing out parade) में फ्लाइंग ऑफिसर बन कंचन परमार का अपने पैतृक गांव लौटनें पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया.
गांव चांग की अफसर बेटी के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े बजाकर और फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. गांव के मौजिज लोगों और महिलाओं ने कंचन का फुल मालाएं पहनाकर. इस मौके पर कंचन परमार ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए इस मान सम्मान को वो हमेशा याद रखेंगी और हर अपने गांव और प्रदेश का मान बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेगी. कंचन ने बताया कि उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा गांव के ही स्कूल सें पूरी की और आर्दश कॉलेज से बीए और फिर रोहतक एमडी यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढाई की थी.