भिवानी: गांव बडेसरा में 26 जून की शाम को पूर्व सरपंच के भाई राजकुमार पर हुए जानलेवा हमले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ की निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि आनंद ने जेल में बंद रहते हुए सुपारी देकर राजकुमार पर हमला करवाया था. ये खुलासा खुद आनंद ने मंगलवार को पुलिस पूछताछ में किया है. पुलिस ने मंगलवार को हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई जहां उसे अदालत में पेश करने के बाद पूछताछ के लिए 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है.
बता दें कि, गांव बडेसरा में ये खूनी खेल वर्ष 2016 के पंचायती चुनाव के बाद शुरू हुआ था. चुनाव में बबलू पहलवान की पत्नी सुदेश को विजयी घोषित कर सरपंच चुना गया था, लेकिन दूसरे गुट के लोगों ने उसके खिलाफ आरटीआई लगाकर उसके प्रमाण पत्रों को फर्जी बताया था. फर्जी प्रमाण पत्र मिलने पर सरपंच सुदेश को जेल हो गई थी. इसके बाद से ही पूर्व सरपंच पवन कुमार व बबलू पहलवान के परिवार के बीच रंजिश शुरू हो गई थी. गांव में 8 जुलाई 2017 से ये खूनी खेल शुरू हुआ था. उसमें एक ही पक्ष के 5 लोगों की हत्या हो चुकी है. वहीं दूसरे पक्ष यानि बर्खास्त महिला सरपंच सहित उसका पूरा परिवार इस समय जेल में बंद है. लेकिन इस मामले में जो भी गवाह बना, उस पर निशाना बनाए हुए है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा: गवाह पर पुलिस सुरक्षा में दिन दहाड़े चली गोलियां, बरसों पुरानी है खूनी खेल की अदावत