हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, दो मौसेरे भाइयों की दर्दनाक मौत - भिवानी बाइक डंपर टक्कर

भिवानी में हुए दर्दनाक हादसे में दो मौसेरे भाइयों की मौत हो गई. अंकित और आदित्य दोनों हिसार किसी काम से जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की जान चली गई.

two brothers death bhiwani
सड़क हादसे में दो मौसेरे भाइयों की दर्दनाक मौत

By

Published : Jul 13, 2021, 5:03 PM IST

भिवानी:हरियाणा के भिवानी जिले में डंपर की चपेट में आने से दो मौसेरे भाइयों (bhiwani two brothers death) की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा खानक गांव में राधा कृष्ण मंदिर के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक दोनों युवक अपने-अपने परिवार में इकलौते थे. जिनकी मौक के बाद घरों में मातम का माहौल है.

मृतक के परिजन धर्मपाल ने बताया कि वो और उसका बेटा रोशनलाल एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से हिसार जा रहे थे. दूसरी बाइक पर उनके आगे-आगे उनका पोता अंकित (18 साल) और अंकित की मौसी का लड़का (12 साल) आदित्य भी हिसार जा रहे थे. तभी खानक के पास तेज गति से सामने से आ रहे डंपर ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी.

ये भी पढ़िए:हरियाणाः भांजी को लेकर चलती ट्रेन से कूदा मामा, दूसरी ट्रेन की चपेट में आकर मौत

धर्मपाल ने आगे बताया कि डंपर से हुई टक्कर के बाद दोनों युवक नीचे गिर गए. इसके बाद डंपर का पिछला टायर आदित्य के ऊपर से निकल गया था. जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. उन्होंने ये भी बताया कि अंकित हिसार में सीए की कोचिंग लेता था और मंगलवार को पेपर देने के लिए वो हिसार जा रहा था. अंकित के साथ उसकी मौसी का लड़का 12 वर्षीय आदित्य भी साथ था. आदित्य जींद जिले के गांव बडऩपुर का रहने वाला था और हिसार में अपने मामा के घर रहता था.

ये भी पढ़िए:हरियाणा: नील गाय से टकराई तेज रफ्तार कार, परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

टक्कर लगने के बाद अंकित और आदित्य को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं हादसे के बाद से डंपर चालक फरार है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details