हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फेस्टिव सीजन आते ही एक्टिव हुई भिवानी ट्रैफिक पुलिस - विशेष चैकिंग अभियान भिवानी

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए भिवानी यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए यातयात नियमों को पूरा न करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे और उन्हें सख्त हिदायत दी कि वो अपने वाहन के कागजात पूरे रखें.

bhiwani traffic police special checking campaign regarding festive season
फेस्टिव सीजन आते ही एक्टिव हुई भिवानी ट्रैफिक पुलिस

By

Published : Nov 11, 2020, 12:59 PM IST

भिवानी:दीपावली त्यौहार के मद्देनजर शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू करने और शरारती तत्वों की धरपकड़ के लिए भिवानी ट्रैफिक पुलिस सख्त दिखाई दे रही है. ट्रैफिक पुलिस ने शहर में विशेष चैकिंग अभियान चलाया और वाहन चालकों को यातायात संबंधी हिदायतें दी.

इसके साथ ही यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे. इसके अलावा काली फिल्म लगे वाहनों के चालान काटने का अभियान भी चलाया, ताकि शहर में अपराध को कम किया जा सके.

फेस्टिव सीजन आते ही एक्टिव हुई भिवानी ट्रैफिक पुलिस

यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए भिवानी यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए यातयात नियमों को पूरा न करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे और उन्हें सख्त हिदायत दी कि वो अपने वाहन के कागजात पूरे रखें. साथ ही दोपहिया वाहन चालकों को अलर्ट करते हुए हिदायत दी कि वो दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाएं और हैल्मेट का प्रयोग करें.

ये भी पढ़िए:सोनीपत CIA ने मुठभेड़ के बाद पकड़े तीन मोस्ट वॉन्टेड बदमाश

इस मौके पर ट्रैफिक एसएचओ हरी ओम ने बताया कि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए उन्होंने ये अभियान चलाया है. उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व नजदीक है. ऐसे में अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उन्होंने ये अभियान चलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details