हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान, वाहन चालकों को बांटी रेडियम जैकेट - भिवानी ट्रैफिक पुलिस ने बांटी रेडियम जैकेट

बीते 15 दिनों से भिवानी ट्रैफिक पुलिस की ओर से लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन चालकों को रेडियम जैकेट और फूल बांटे गए.

awareness campaign by bhiwani traffic police
भिवानी ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

By

Published : Jan 11, 2020, 2:58 PM IST

भिवानी:रात के अंधेरे और धुंध में सड़क पर काम करने वाले सफाई कर्मचारी और अन्य वाहन चालक अब दुर्घटनाओं के शिकार नहीं होंगे. दरअसल, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण (RTA) और सड़क सुरक्षा कमेटी की ओर से भिवानी में रेडियम की रिफ्लेक्टर जैकेट बांटी गई.

बता दें कि भिवानी में ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क. सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. ये अभियान पिछले 15 दिनों से शहर में चलाया जा रहा है. इसी के तहत शनिवार को फूल देकर जागरूक किया गया, साथ ही वाहन चालकों को रेडियम की रिफ्लेक्टर जैकेट बांटी गई.

भिवानी ट्रैफिक पुलिस ने चलाया जागरुकता अभियान

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में बढ़ाई जाएगी पब्लिक टॉयलेट की संख्या, विधायक बोले- कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

लोगों को पढ़ाया गया ट्रैफिक नियमों का पाठ

आरटीए अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि अभियान का उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करना है. वहीं ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि आज रेडियम जैकेट साइकिल चालकों, सड़क पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों और दूसरे वाहन चालकों को बांटी गई, साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों को गुलाब का फूल देकर उन्हें उनकी गलती का एहसास कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details