भिवानी: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा के सात जिलों को लॉक डाउन किया है. वहीं भिवानी शहर के चारों तरफ पुलिस प्रशासन की ओर से नाकेबंदी की गई है और इस नाकेबंदी के दौरान कई नाकों पर भिवानी ट्रैफिक पुलिस सीट, बेल्ट और हेलमेट के साथ-साथ मास्क पहनने की भी सलाह दे रही है.
वाहन चालकों से मास्क लगाने की अपील कर रही भिवानी ट्रैफिक पुलिस जो व्यक्ति बिना मास्क के भिवानी शहर में अपने वाहन से प्रवेश कर रहा है, उसपर ट्रैफिक पुलिस की नजर बनी हुई है. बिना मास्क के शहर में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों को भिवानी ट्रैफिक पुलिस पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस महामारी के बारे में जागरूक कर रही है. साथ में पुलिस वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं.
सोमवार को भिवानी के हांसी मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से हिसार, जींद, भिवानी सहित दूसरी जगहों से आने वाले वाहन चालको को कोरोना वायरस के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही चालकों को मास्क पहनने की भी अपील की. जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे, उनको अपने मुंह पर तोलिया व रूमाल रखने की भी सलाह दी गई, ताकि इस महामारी से बचा जा सके.
ये भी पढ़िए:LIVE: हरियाणा के 7 जिलों में लॉकडाउन, कोरोना को लेकर हर खबर यहां पढ़िए
इस बारे में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी श्रवण सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग की ओर से नाका लागकर बाहर से आने वाले वाहन चालकों को सीट बेल्ट, हेलमेट और ट्रैफिक के नियमों के साथ-साथ मास्क लगाने के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि बाहर से आने वाले लोग शहर में मास्क पहनकर आएं तो इस महामारी से बचे रहें.