भिवानी:हरियाणा में कोरोना महामारी के कम होने पर सरकार ने लॉकडाउन में ढ़ील दी है. नई गाइडलाइंस के अनुसार दुकानों के खुलने का समय बढ़ा दिया गया है और ऑड-ईवन नियम भी खत्म कर दिया है. जिसका भिवानी के दुकानदारों ने स्वागत करते हुए लड्डू बांटकर खुशी मनाई. सरकार द्वारा नई गाइडलाइंस में ढ़ील के बाद बाजारों में महीनों बाद रौनक व भीड़ देखने को मिली.
बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए सरकार द्वारा दो मई को लॉकडाऊन लगाया गया था, जिसके चलते बाजार बंद हो गए थे. महामारी में कमी आई तो प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन को महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा का नाम दिया और एक एक कर छूट दी गई. इस छूट के चलते ही बाजार में दुकानें तो खुली पर समय के साथ ऑड-ईवन की पाबंदियां लगाई गई थी. ऐसे में अब ढ़ील देते हुए सरकार ने दुकान खोलने का समय भी बढ़ाया है और ऑड-ईवन नियम को भी खत्म कर दिया है.