हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानीः व्यापार मंडल ने 18 दिसंबर को जिला बंद करने का फैसला लिया वापस - भिवानी व्यापार मंडल फैसला

भिवानी में व्यापारी से लूटपाट को देखते हुए 18 दिसंबर शुक्रवार को भिवानी बंद करने का निर्णय गया था. भिवानी बंद की घोषणा के बाद पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार हैं जिसके बाद व्यापार मंडल ने भिवानी बंद का निर्णय वापस ले लिया है.

bhiwani withdrew decision shut down bhiwani
bhiwani withdrew decision shut down bhiwani

By

Published : Dec 16, 2020, 8:17 PM IST

भिवानी: आए दिन व्यापारी से लूटपाट को देखते हुए 18 दिसंबर शुक्रवार को भिवानी बंद करने का निर्णय गया था. जिसको लेकर हांसी चौक स्थित राम कुंज मैं नगर व्यापार मंडल की एक बैठक व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानु प्रकाश की अध्यक्षता में हुई, जिसमें 18 दिसंबर शुक्रवार को भिवानी बंद को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.

नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानु प्रकाश ने बताया कि व्यापारियों के भिवानी बंद की घोषणा के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही की, जिसके परिणाम स्वरूप दो आरोपी गिरफ्तार हो सके हैं. यह सभी व्यापारियों की जीत है.

ये भी पढ़ें:भिवानी शहर की सुंदरता को पलीता लगा रहे कचरे के ढेर!

बैठक में जय भगवान हरियाणा गारमेंट और जोगी सावडिया को सन्तुष्ट नहीं होने से व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेंद्र सिंह और सीआईए टू के एसएचओ श्रीभगवान से जाकर मिला और पूरी जानकारी लेने के बाद दोनों व्यापारियों संतुष्ट होने पर व्यापार मंडल ने सर्वसम्मति से भिवानी बंद का निर्णय वापस लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details