हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: बरसात से खुशनुमा हुआ मौसम,गर्मी से मिली राहत - etv

सावन की पहली बरसात से मौसम सुहावना हुआ. फसलों और पेड़-पौधों के लिए बारिश वरदान बन रही है.

सावन की पहली बरसात

By

Published : Jul 17, 2019, 3:28 PM IST

भिवानी: तेज गर्मी और उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया था. परन्तु कल दोपहर बाद लगभग तीन बजे भिवानी में मौसम ने बारिश की उम्मीद जगा दी, रात को कुछ स्थानों पर बूंदा-बांदी हुई थी. जिसके बाद आज सुबह हुई तेज बरसात ने न केवल मौसम खुशनुमा कर दिया, बल्कि तापमान में भी काफी गिरावट महसूस की गई. बारिश फसलों और पेड़-पौधों के लिए वरदान बन रही है. भिवानी वासियों ने बताया कि बरसात ने मौसम को खुशनुमा करने का काम किया है. लोग उमस और बढ़े हुए तापमान से परेशान थे. लेकिन अब मौसम सुहावना हो गया है.

फसलों के लिए वरदान

यहां देखें वीडियो

लोग फसलों के लिए बरसात को लाभदायक बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि बारिश से क्षेत्र में बोई जाने वाली कपास की फसल को खासा लाभ होगा. क्योंकि बरसात न होने के चलते फसलें सूखने के कगार पर पहुंच चुकी थी, लेकिन इस बरसात ने फसलों के लिए सिंचाई का कार्य किया है. सावन के पहले दिन की बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हुई है.

मौसम का आनंद लिया

बारिश से सड़कों पर लबालब पानी भर गया हैं. आने-जाने वाले राहगीर भीगते दिखाई दिए. लोग बरसात में छाता लेकर मौसम का आनंद उठाने के लिए घरों से बाहर निकले तो वही कुछ बच्चे बगैर छाता ही बरसात में भीगते नजर आएं. प्री मॉनसून के बाद यह मॉनसून की पहली अच्छी बरसात मानी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details