भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का 2019 परिणाम घोषित होने के साथ ही इस वर्ष 10वीं कक्षा में चार छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगदीश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन चारों छात्रों ने 500 में से 497 अंक अर्जित किए.
इनमें झज्जर के न्यूटन हाई स्कूल के हिमांशु, आशादीप आदर्श हाई स्कूल पानीपत की कुमारी संजू, शिव शिक्षा निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैथल की ईशा, महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल जींद की शालिनी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है.