भिवानी: जिले में आज चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के मॉस कम्युनिकेशन के छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के वीसी आरके मित्तल को ज्ञापन सौंपा है. छात्रों ने बताया कि हरियाणा रोडवेज प्रशासन के द्वारा बसों को विश्वविद्यालय के सामने नहीं रोका जा रहा है. साथ ही ऑनलाइन कक्षाओं में वहां नेटवर्किंग की समस्या, कैंटीन की समस्या व लाइब्रेरी जैसी मूलभूत सुविधा से छात्र वंचित हैं. इन्हीं मूलभूत समस्याओं को लेकर सोनिका व संजू समेत अन्य विद्यार्थियों ने आज वीसी आरके मित्तल को ज्ञापन सौंपा.
सोनिका ने बताया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताएं जाने वाले युवाओं के लिए बसों की व्यवस्था नही है. डिपो महाप्रबंधक हो या सरकारी प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. विश्वविद्यालय के आगे बसों को रोका नहीं जाता है. बसों की समस्याओं को लेकर तो काफी बार छात्र हस्ताक्षर अभियान के जरिए प्रशासन के सामने अपनी मांग रख चुके हैं, परंतु इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा.