हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर वीसी को सौंपा ज्ञापन - Bhiwani Chaudhary Bansi Lal University

भिवानी में चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के वीसी आरके मित्तल को ज्ञापन सौंपा है. छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में नेटवर्किंग की प्रॉब्लम, कैंटीन की समस्या व लाइब्रेरी जैसी मूलभूत सुविधाओं से छात्र वंचित हैं.

भिवानी छात्रों ने वीसी को सौंपा ज्ञापन
भिवानी छात्रों ने वीसी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 11, 2021, 4:56 PM IST

भिवानी: जिले में आज चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के मॉस कम्युनिकेशन के छात्रों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के वीसी आरके मित्तल को ज्ञापन सौंपा है. छात्रों ने बताया कि हरियाणा रोडवेज प्रशासन के द्वारा बसों को विश्वविद्यालय के सामने नहीं रोका जा रहा है. साथ ही ऑनलाइन कक्षाओं में वहां नेटवर्किंग की समस्या, कैंटीन की समस्या व लाइब्रेरी जैसी मूलभूत सुविधा से छात्र वंचित हैं. इन्हीं मूलभूत समस्याओं को लेकर सोनिका व संजू समेत अन्य विद्यार्थियों ने आज वीसी आरके मित्तल को ज्ञापन सौंपा.

सोनिका ने बताया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताएं जाने वाले युवाओं के लिए बसों की व्यवस्था नही है. डिपो महाप्रबंधक हो या सरकारी प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. विश्वविद्यालय के आगे बसों को रोका नहीं जाता है. बसों की समस्याओं को लेकर तो काफी बार छात्र हस्ताक्षर अभियान के जरिए प्रशासन के सामने अपनी मांग रख चुके हैं, परंतु इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा.

ये भी पढ़ें:भिवानी में सड़क हादसे में युवक की मौत

साथ ही छात्रों ने विश्वविद्यालय से अनुरोध किया है कि जब तक छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं होता तब तक पुरानी वाली बिल्डिंग वाली जगह पर ही कक्षाओं की व्यवस्था करें. जिसमें की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके. जयदीप बांमला ने छात्रों की समस्याओं से निपटने के लिए एकता के साथ आगे बढ़ कर सरकार और प्रशासन दोनों को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर जल्दी से समस्याओं के प्रति कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया तो छात्र सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं. आगे कहा कि हम छात्र हितों के लिए कोई कदम पीछे नहीं रखेंगे. इस अवसर पर सोनिका ,संजु प्रवीण गोलागढ़ रूपाली, वर्षा, नवीन,व सभी एकजुट होकर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details