हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: छात्रों ने चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन - bansi-lal-university news

भिवानी के महाराजा नीम पाल महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार जितेंद्र भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा है. सीबीएलयू की साइट नहीं चलने से छात्रों को परेशानी हो रही है.

Bhiwani Students Memorandum submitted to the registrar of Bansi Lal University
भिवानी महाराजा नीम पाल महाविद्यालय ज्ञापन

By

Published : Mar 3, 2021, 2:52 PM IST

भिवानी:सीबीएलयू की साइट नहीं चलने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस परेशानी से निजात पाने के लिए महाराजा नीम पाल महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार जितेंद्र भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा है.

रजिस्ट्रार को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थियों ने बताया है कि सीबीएलयू की साइट नहीं चल रही है. जिसके कारण विद्यार्थियों को अपने रि-अपीयर के फॉर्म भरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय युवाओं को मिलेगा 75 फीसदी आरक्षण, अधिसूचना जारी

छात्र नेता प्रवीण कुमार ने बताया कि चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की नेटवर्किंग की समस्या के कारण विद्यार्थियों के रि-अपीयर के फॉर्म नहीं भरे जा रहे हैं.इसके साथ ही दूसरी समस्याओं के बारे में भी विश्वविद्यालय प्रशसन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया है.

प्रवीण कुमार ने कहा कि पिछले वर्ष जिन विद्यार्थियों का रि-अपीयर था. उन विद्यार्थियों द्वारा रि-अपीयर के एग्जाम दिए जा चुके थे. लेकिन फिर भी उन विद्यार्थियों का वही पुराना रिजल्ट दिख रहा है. जिसके चलते भी विद्यार्थियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के लिए घातक हो सकता है निजी क्षेत्र में 75 फीसदी आरक्षण, राज्य से पलायन कर सकती हैं बड़ी कंपनियां

छात्रों ने मांग की है कि रि-अपीयर के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 मार्च है. जिसे बढ़ाया जाए. जिससे कि विद्यार्थी अपने फॉर्म को आसानी से भर सकें. इन्हीं समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर छात्रों ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details