भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल की ओर से किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों पर दिए गए बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि जेपी दलाल ने अपने बयान पर माफी मांगी है, लेकिन अब भी किसानों में रोष बरकरार है.
विपक्ष और किसान संगठनों के बाद अब छात्र संगठन भी जेपी दलाल के बयान का विरोध करने सड़कों पर उतर आए हैं. इसी कड़ी में कई छात्र संगठनों ने चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर कृषि मंत्री जेपी दलाल का पुतला फूंक कर उनके विवादित बयान की निंदा की.
छात्र नेताओं ने की दलाल के बयान की निंदा
इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि कृषि मंत्री को ऐसा बयान उन्हें शोभा नहीं देता है. उन्होने कहा कि सीएम मनोहर लाल को जेपी दलाल को मंत्री पद से बर्खास्त करने देना चाहिए.
ये भी पढ़िए:किसानों ने फूंका कृषि मंत्री का पुतला, बोले- दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक रोकी जाएंगी ट्रेन
बता दें कि बीते शनिवार को भिवानी में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को लेकर बड़ा बयान दिया था. कृषि मंत्री ने आंदोलन में मारे गए किसानों को स्वेच्छा से मरने की बात कहकर मजाकिया लहजे में संवेदना दी और कहा कि ये किसान घर पर होते तो भी मरते.