भिवानी:चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बीटेक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी मोहित ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. मोहित ने कार एक्सीडेंट को लेकर रोड पल्स नाम से एक सॉफ्टवेयर बनाया है. जिसमें यदि कोई व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाता है. तो गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी. इसके अतिरिक्त यदि चालक सीट बेल्ट भी नहीं लगाता है तो भी गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी. मोहित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं.
मोहित ने बताया कि उन्होंने ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है. जिससे दुर्घटनाओं में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि आगर कोई जान बूझकर भी ऐक्सीडेंट करना चाहेगा. तब भी नहीं होगा. क्योंकि इस सॉफ्टवेयर की खासियत ये है कि अगर चालक सीट बेल्ट नहीं लगाता है. तो कार स्टार्ट नहीं होगी.
भिवानी के छात्र ने बनाया सड़क दुर्घटना रोकने के लिए एक खास सॉफ्टवेयर शराब पीने से नहीं स्टार्ट होगी गाड़ी
मोहित ने बताया कि सड़क पर दुर्घटनाओं और मौतों का एक बड़ा कारण शराब है. इसको रोकने के लिए उन्होंने एक ऐसी टेक्नोलॉजी बनाई है. जिससे अगर आप कार में बैठते हो. तो कार खुद ब खुद बता देगी कि आपने एल्कोहल पी है कि नहीं.
ये भी पढ़ें:करनाल: जापानी टेक्नोलॉजी से बनी मशीन से होगा शहर का सैनिटाइजेशन
गूगल मैप से जूड़ा है ये सॉफ्टवेयर
उसने बताया कि लोग यू-टर्न और दाएं-बाएं जाने के लिए इंडिकेटर का उपयोग नहीं करते. जिससे गाड़ी आपस में टकरा जाती है. जिससे कई लोगों की जानें भी चली जाती है. इसलिए उसने एक सॉफ्टवेयर में एक ऐसा फीचर लगाया है. जिससे गाड़ी खुद ब खुद 50 मीटर डिस्टेंस से पहले इंडीकेटर देना स्टार्ट कर देगी. इसमें गूगल मैप को मशीन लर्निंग के साथ जोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस से लोगों पर पड़ता है बुरा प्रभाव: जेएस ठाकुर
यंग एंटरप्रेन्योर 2019 के लिए भारत सरकार कर चुकी है पुरस्कृत
बता दें कि, आकाश को 19 वर्ष में ही इनके कार्यों ने इन्हें एमके ऐप क्रिएटिव्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ बना दिया और नासा ने पुरे भारत में 29 हजार प्रतिभागी में से तीन बच्चों को इंटरव्यू के लिए चयन किया. उनमें से एक भिवानी निवासी मोहित कुमार का नाम भी शामिल था. मोहित की टीम गूगल स्टार्टअप वीकेंड में यूनाइटेड बाय प्लेयर्स नाम से 54 घंटो में ऐप तैयार कर दूसरा स्थान हासिल करने पर 30 लाख का फंड भी जीत चुकी है. मोहित कुमार ने बताया कि उनके पास 24 पेटेंट और 6 स्टार्टअप हैं और मुझे यंग एंटरप्रेन्योर 2019 के लिए भारत सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें:दीनबंधु छोटू राम यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल फैकल्टी एंड स्टूडेंट डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन