भिवानीः यूजीसी नेट की परीक्षा में भिवानी की अपूर्वा ने बाजी मारी है. चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के अंतिम वर्ष की छात्रा अपूर्वा शर्मा ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में 41वां रैंक हासिल किया है. छात्रा ने अपनी इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय और भिवानी जिले का नाम रोशन किया है.
अपूर्वा ने दिए कुछ टिप्स
वहीं यूजीसी नेट परीक्षा में 41वां स्थान हासिल करने वाली अपूर्वा शर्मा ने बताया कि वो शिक्षा के क्षेत्र में एक अच्छी शोधार्थी बनना चाहतीं हैं और अपने लक्ष्य को निर्धारित कर अध्ययन कर रहीं हैं. अपूर्वा ने बताया कि अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए छात्रा क्लासेस के साथ-साथ घर पर भी मन लगाकर पढ़ाई करती थी. छात्रा का कहना है कि अगर आप ईमानदारी से और ध्यान लगाकर पढ़ाई करते हैं तो यूजीसी का इक्जाम क्लियर कर सकते हैं.
भिवानी की अपूर्वा ने UGC नेट की परीक्षा में पाया 41वां रैंक ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव 2019 अलर्टः सोशल मीडिया पर रहेगी चुनाव आयोग की विशेष नजर
कुछ भी नहीं नामुमकिन
अपूर्वा शर्मा एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखतीं हैं. कड़ी मेहनत एवं लगन से उन्होंने इस परीक्षा की तैयारी कर सफलता अर्जित किया है. अपूर्वा ने अपनी मेहनत के बल पर बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर 41वां रैंक हासिल कर दिखाया है. अपूर्वा शर्मा के पिता जगदीप शर्मा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिवानी के प्लेसमेंट अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, वहीं उनकी मां अनिता शर्मा अंग्रेजी विषय में एमफिल हैं और गृहणी हैं.
इनको दिया श्रेय
विश्वविद्यालय के उपकुलपति प्रो. आरके मित्तल ने छात्रा अपूर्वा को उसकी अभूतपूर्व सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा अपूर्वा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि अपूर्वा की इस उपलब्धि पर उन्हें ही नहीं पूरे प्रदेश को गर्व है. जैव प्रौद्योगिकी विभाग की छात्रा अपूर्वा शर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने सभी गुरुजनों को दिया है.
ये भी पढ़ेंः गुरुग्राम विधानसभा में समस्याओं का अंबार, पीने को पानी नहीं और लगे हैं गंदगी के ढेर