भिवानी:कोरोना काल में अनलॉक के बाद लोगों की लापरवाही सरकार और पुलिस पर भारी पड़ रही है. पर अब सरकार के निर्देश पर मुख्य सचिव के आदेशों की पालना करते हुए भिवानी एसपी ने आमजन को दो टूक कह दिया है कि अब मास्क ना लगाने और सोशल डिस्टेंस की पालना ना करने वाले लोगों पर कार्रवाही या जुर्माना होने पर पुलिस कर्मचारियों की शिकायत ना करें. साथ ही लोगों को भीड़ ना जुटाने और किसी मांग को लेकर धरने-प्रदर्शन की बजाय 4-5 लोगों द्वारा मांग रखने को कहा है.
लापरवाही से बढ़ सकता है संक्रमण
कोरोना काल में सरकार, प्रशासन, पुलिस व डॉक्टर दिन-रात एक कर महामारी से निपटने में जुटे हैं, पर जब से अनलॉक और खासकर अनलॉक-3 लागू होने के बाद जैसे लोगों में कोरोना का डर निकल सा गया है. लोग हैं कि वो मास्क लगाना और सोसल डिस्टेंस रखना भूल से गए हैं. लोगों की ये लापरवाही ना केवल उनके,बल्कि उनके परिवार व पड़ोस पर भी भारी पड़ रही है और एक-एक कर महामारी बढ़ती ही जा रही है.
नियम तोड़ने वालों को भिवानी एसपी संगीता कालिया की दो टूक, देखिए वीडियो लोग लापरवाह हुए तो पुलिस लेगी एक्शन- एसपी
अब भिवानी एसपी संगीता कालिया ने लापरवाही करने वाले लोगों को दो टूक कह दिया है कि अब शिकायत नहीं केवल समझदारी से ही बचाव होगा. सरकार के फैसले के बाद मुख्य सचिव के निर्देशों की पालना करवाने के लिए एसपी ने कहा कि अब मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंस रखना बेहद जरूरी है. जब लोग सावधानी बरतेंगे तो पुलिस को किसी प्रकार की कार्रवाही करने के लिए एक्शन में नहीं आना पड़ेगा. क्योंकि जब पुलिस लापरवाह लोगों पर कार्रवाही करती है या जुर्माना लगाती है तो लोग शिकायत करते हैं कि पुलिस कर्मचारी गलत व्यवहार करते हैं.
'सरकारी दफ्तरों में मांगों को लेकर भीड़ ना पहुंचे'
इसके साथ ही एसपी ने स्पष्ट किया है कि लोग बाजारों या अन्य किसी भी जगह पर किसी भी कारणवश भीड़ न जुटाएं. इसके साथ ही किसी भी मांग को लेकर भीड़ जुटाना या धरने प्रदर्शन करके भीड़ में आना सही नही, क्योंकि आज पता नहीं कौन संक्रमित है और एक संक्रमित व्यक्ति भीड़ में 50 लोगों को संक्रमित कर सकता है. ऐसे में किसी भी मांग को लेकर एसपी या डीसी के पास 400-500 की संख्या की बजाय 4-5 लोग आएं. उन्होंने कहा कि 4-5 लोगों की मांग या शिकायत पर 400-500 लोगों की संख्या या मांग की तरह ही कार्रवाही की जाएगी और जरूरत हुई तो एसपी डीसी साथ बैठकर लोगों की समस्याओं का समाझान करेंगे, लेकिन भीड़ जुटाने या लापरवाही करने पर कार्रवाही होगी.
कोरोना ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया. काम धंधे ठप्प हो गए, यहां तक की रोजगार छिन गए. पर बावजूद इसके लोगों की लापरवाही ही है कि कोरोना महामारी खत्म होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में एसपी का दो टूक बयान हालातों को देखते हुए सख्ती नहीं, बल्कि मजबूरी होगी, तो बेहतर होगा कि सभी जागरुकता और समझादरी का परिचय देते हुए सावधानी बरतें और खुद के साथ अपनों को सुरक्षित रखें.
ये पढ़ें-पंडित जसराज को पसंद था हरियाणवी चूरमा और हलवा, फतेहाबाद में आज भी है पैदाइशी घर