भिवानीःकृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों का आठवां दिन है. किसानों के इस आंदोलन को अन्य संगठनों का लगातार समर्थन मिल रहा है. इसी बीच आज भिवानी की श्योराण खाप 84 भी किसानों के समर्थन में सड़कों पर उतर आई है. श्योराण खाप 84 कई संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ रजाई और हुक्का-पानी लेकर दिल्ली कूच किया है.
रजाई और हुक्का पानी लेकर रवाना
श्योराण खाप-84, भारतीय किसान यूनियन, किसान-मजदूर शोषण मुक्ति मोर्चा सहित विभिन्न किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आज भिवानी से दिल्ली के लिए कूच किया. ट्रैक्टर और अन्य वाहनों में सवार होकर दिल्ली के लिए निकले इन किसानों में महिला किसान भी शामिल हैं. किसान अपने साथ रजाई और हुक्का-पानी लेकर निकले हैं जो ये दर्शाता है कि इन लोगों ने लंबे समय तक डटे रहने की तैयारी की है.