भिवानी: जिले में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा ज्यादा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन राजेश जोगपाल ने कंटेनमेंट जोन के बारे में आदेश जारी कर दिए हैं.
राजेश जोगपाल ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में समुचित सेवाओं और एहतियात बरतने को लेकर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, नगर परिषद अधिकारियों और पंचायत विभाग की ड्यूटी लगाई गई है.
जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन राजेश जोगपाल ने बताया कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. जिला प्रशासन द्वारा लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.