हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना के चलते भिवानी के ये दो सेक्टर कंटेनमेंट जोन घोषित

कोविड-19 महामारी संक्रमण के अधिक केस आने के कारण स्वास्थ्य विभाग की सिफारिश पर भिवानी जिला प्रशासन द्वारा शहर में सेक्टर 13 और विद्या नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

Bhiwani: Sector-13 and Vidya Nagar are created Containment zone due to increasing corona
भिवानी:बढ़ते कोरोना के चलते सेक्टर-13 और विद्या नगर को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

By

Published : Apr 28, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Apr 28, 2021, 1:25 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है. बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा ज्यादा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन राजेश जोगपाल ने कंटेनमेंट जोन के बारे में आदेश जारी कर दिए हैं.

राजेश जोगपाल ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में समुचित सेवाओं और एहतियात बरतने को लेकर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, नगर परिषद अधिकारियों और पंचायत विभाग की ड्यूटी लगाई गई है.

जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन राजेश जोगपाल ने बताया कि माइक्रो कंटेनमेंट जोन में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. जिला प्रशासन द्वारा लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कंटेनमेंट जोन का किया औचक निरीक्षण

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा कंटेनमेंट जोन में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमण के संदिग्ध लोगों के सैंपल लेगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद होते हैं ये लक्षण, डॉक्टर से जानिए कौन सी दवा खाएं कौन सी ना खाएं

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों में आशा वर्कर, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है.यह टीम डोर-डोर जाकर स्क्रीनिंग करवाने का काम करेगी. जिलाधीश द्वारा सेक्टर-13 और विद्या नगर के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए गए हैं.

Last Updated : Apr 28, 2021, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details