हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: सर्व कर्मचारी संघ ने किसानों के समर्थन में निकाला जुलूस

सर्व कर्मचारी संघ के नेता संदीप सांगवान ने कहा कि उन्होंने किसानों के समर्थन में शहर में जुलूस निकाला है और जनता को दिल्ली पहुंचने का निमंत्रण दिया है. कर्मचारी नेताओं ने हुंकार भरी की किसानों को सरकार अकेला ना समझे.

भिवानी सर्व कर्मचारी संघ धरना
भिवानी सर्व कर्मचारी संघ धरना

By

Published : Dec 3, 2020, 5:15 PM IST

भिवानी:सर्व कर्मचारी संघ और रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में जुलूस निकाला. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी काले कानून लागू कर किसान और खेती को उजाड़ने पर तुली हुई है. इस कानून से कृषि बर्बाद हो जाएगी और किसान आत्महत्या करने पर मजबूर होगा.

सर्व कर्मचारी संघ के नेता संदीप सांगवान ने कहा कि उन्होंने किसानों के समर्थन में शहर में जुलूस निकाला है और जनता को दिल्ली पहुंचने का निमंत्रण दिया है. उन्होंने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा किसान आंदोलन की हर संभव मदद कर रहा है. किसान विरोधी कानून सरकार जब तक वापस नहीं लेती तब तक कर्मचारी भी सड़कों पर प्रदर्शन करता रहेगा.

ये भी पढे़ं-भिवानी से रजाई और हुक्का- पानी लेकर श्योराण खाप ने किया दिल्ली कूच

संदीप सांगवान ने कहा कि किसान विरोधी काले कानूनों के रोष में देशभर में आमजन समर्थन में उतर आया है. खेती को बर्बाद करने वाले कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए सर्व कर्मचारी संघ ने टीमों का गठन कर गांव-गांव जाकर डोर-टू-डोर अभियान चलाने का ऐलान किया. कर्मचारी नेताओं ने हुंकार भरी की किसानों को सरकार अकेला ना समझे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details