हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किलोमीटर स्कीम के तहत भिवानी रोडवेज को मिली 13 नई बसें

शुक्रवार को डीसी अजय कुमार ने 13 बसों को झंडी दिखा कर रवाना किया है. वहीं इसी स्कीम के तहत 5 और बसों को चलाया जाएगा और 5 सरकारी बसें जल्द ही भिवानी डिपों में पहुंचने वाली हैं.

bhiwani roadways gets 13 new buses
किलोमीटर स्कीम के तहत भिवानी रोडवेज को मिली 13 नई बसें

By

Published : Feb 28, 2020, 5:30 PM IST

भिवानी:शुक्रवार को भिवानी रोडवजे डिपों के बेड़े में किलोमीटर स्कीम के तहत 13 नई बसें शामिल की गई हैं. डीसी अजय कुमार ने झंडी दिखा कर इन बसों को रवाना किया. अब भिवानी डिपों में बसों की संख्या बढ़कर 190 हो गई हैं.

रोडवेज जीएम ने दावा किया है कि इन बसों के आने के बाद जहां जनता को यातायात सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी तो वहीं दूसरी तरफ विभाग की आमदनी भी इजाफा होगा. बता दें कि रोडवेज बेड़े में किलोमीटर स्कीम के तहत 720 बसों को शामिल करने को लेकर सरकार और रोडवेज यूनियनों में पिछले कई साल से टकराव चल रहा है. इसके चलते कई बार रोडवेज कर्मचारी हड़ताल भी कर चुके हैं. बावजूद इसके इस स्कीम के तहत अब धीरे-धीरे बसों को सड़क पर उतारा जा रहा है.

किलोमीटर स्कीम के तहत भिवानी रोडवेज को मिली 13 नई बसें.

रोडवेज बेड़े में शामिल हुई 13 बसें

बात करें भिवानी कि तो यहां 19 जनवरी को इस स्कीम के तहत पहली बार बसें रोडवेज बेड़े में शामिल की गई थी. उस वक्त दो बसों को कृषि मंत्री जेपी दलाल ने झंडी दिखा कर रवाना किया था. वहीं शुक्रवार को डीसी अजय कुमार ने 13 बसों को झंडी दिखा कर रवाना किया है. वहीं इसी स्कीम के तहत 5 और बसों को चलाया जाएगा और 5 सरकारी बसें जल्द ही भिवानी डिपों में पहुंचने वाली हैं.

ये भी पढ़िए: व्यापारियों के बीच पहुंचा ईटीवी भारत, जानिए क्या है बजट पर उनकी प्रतिक्रिया

गौरतलब है कि भिवानी डिपों में पहले 165 बसें थी और 20 बसें किलोमीटर स्कीम और 5 सरकारी बसों के आने पर भिवानी डिपों के बेड़े में बसों की संख्या बढ़कर 190 हो जाएगी. इन बसों को झंडी दिखाने के बाद डीसी अजय कुमार ने कहा कि इन बसों के आने से जहां डिपो में बसों की संख्या बढ़ेगी, जिससे आम जनता को यातायात सुविधा का लाभ होगा. उन्होने कहा कि 26 रूपये 92 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से ये बसें रोड़वेज को भुगतान करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details