भिवानी:पुराना बस स्टैंड से कोर्ट की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग की हालत इन दिनों दयनीय है. सड़क के बीचो-बीच गड्ढे खोदे गए हैं और इन गड्ढों में पानी भर जाता है. जिससे वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी के विरोध में क्षेत्रवासियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर इस सड़क मार्ग को ठीक करवाने की मांग की.
स्थानीय नागरिक संजय परमार, जगदीप प्रजापति सहित अनेक लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर पुराना बस स्टैंड से कोर्ट की तरफ जाने वाले सड़क मार्ग को ठीक करवाए जाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर ठेकेदार द्वारा गड्ढे खोदकर उन्हें खुला छोड़ दिया गया है. जिनमें अब बारिश का पानी भर गया है. जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और दुर्घटनाओं का अंदेशा भी बना रहता है.