हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव में ड्यूटी पर नदारद रहने वालों पर होगी FIR: जिला निर्वाचन अधिकारी - हरियाणा में पंचायत चुनाव

भिवानी निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नरेश नरवाल ने हरियाणा पंचायती राज चुनाव (panchayat elections in haryana) की तैयारियों को लेकर भिवानी के लघु सचिवालय में सभी रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की.

panchayat elections in haryana
panchayat elections in haryana

By

Published : Oct 28, 2022, 10:47 PM IST

भिवानी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नरेश नरवाल ने हरियाणा पंचायती राज चुनाव (panchayat elections in haryana) की तैयारियों को लेकर भिवानी के लघु सचिवालय में सभी रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा पंचायती राज चुनाव 2022 के दौरान सभी रिटर्निंग अधिकारी ईवीएम मशीनें स्वयं तैयार करके उनपर अपने हस्ताक्षर करें. इसके साथ-साथ जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव के दौरान लगाई गई है और वो अपनी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं, तो उनके खिलाफ तुरंत एफआईआर करवाएं.

उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों में बैलेट पेपर ठीक प्रकार से लगा हो और वे सही तरह से काम कर रही हो, इसकी जिम्मेदारी रिटर्निंग अधिकारी की है. इसलिए सभी अधिकारी मतदान से पूर्व ईवीएम मशीनों की ठीक से जांच कर उस पर हस्ताक्षर करें. उन्होंने कहा कि चुनाव शांति पूर्वक व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराना हम सब की संवैधानिक ड्यूटी है, इसलिए कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को निभाने में किसी तरह की लापरवाही न बरते. इसके साथ-साथ जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है. वे उसका पूरी निष्ठा से पालन करें.

यदि ड्यूटी लगाने के बाद भी कोई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर बिना कारण बताए अनुपस्थित रहता है. तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर कटवा कर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए. उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ पर सेक्टर अधिकारी व पुलिस पट्रोलिंग पार्टी विशेष ध्यान रखें. किसी भी व्यक्ति को चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान नहीं पहुंचाने दिया जाएगा. मतदान प्रक्रिया पूरी निष्पक्ष तरीके से चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार निभाई जाए. सारी प्रक्रिया की समुचित वीडियोग्राफी करवाई जाए.

बूथ एजेंट की नियुक्ति सही प्रकार से की जाए. बूथ एजेंट लगाते समय उनकी आयडेंटिटी भी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि ईवीएम मशीनें जहां से अपने गंतव्य स्थान पर भेजी जाए वो उसी दिन वापस वहीं स्ट्रॉग रूम में आ जानी चाहिए. कोई भी कर्मचारी व अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र की ईवीएम मशीनों को जब तक वापस स्ट्रॉग रूम में नहीं जमा करवा देता तब तक वो अपनी ड्यूटी छोड़ कर नहीं जाएगा. समुचित तरीके से इन ईवीएम मशीनों को सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारी को हैंड ओवर करवाना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की तारीखों का ऐलान, बचे चार जिलों में 22 और 25 नवंबर को मतदान

पुलिस अधीक्षक अजीत शेखावत ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत सभी स्ट्रॉग रूम में सीसीटीवी कैमरा होने चाहिए. वहां पर 24 घंटे का पावर बैकअप होना अनिवार्य है. एक कैमरा स्ट्रॉग रूम के दरवाजे पर हमेशा रहना चाहिए. कोई भी अधिकारी या कर्मचारी स्ट्रॉग रूम में जाता है तो उसकी पूरी जांच अनिवार्य है. चाहे वो किसी भी पद पर क्यों न तैनात हो. ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए. चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए पर्याप्त पुलिसबल तैनात किया गया है. किसी भी व्यक्ति को चुनाव प्रक्रिया को बाधित नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर पोलिंग बूथ पर पर्याप्त पुलिसबल लगा दिया गया है. इसके साथ साथ सेक्टर अधिकारियों के साथ भी पुलिस पेट्रोलिंग पार्टियां तैनात की जा चुकी है. उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि स्ट्रॉग रूम के चारों तरफ सुरक्षा के लिए चारदीवारी व बेरिकेडिंग अवश्य लगवाएं. स्ट्रॉग रूम व पोलिंग बूथ पर पुलिस द्वारा थ्री टायर सुरक्षा घेरा लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details