भिवानी: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नरेश नरवाल ने हरियाणा पंचायती राज चुनाव (panchayat elections in haryana) की तैयारियों को लेकर भिवानी के लघु सचिवालय में सभी रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा पंचायती राज चुनाव 2022 के दौरान सभी रिटर्निंग अधिकारी ईवीएम मशीनें स्वयं तैयार करके उनपर अपने हस्ताक्षर करें. इसके साथ-साथ जिन अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव के दौरान लगाई गई है और वो अपनी ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं, तो उनके खिलाफ तुरंत एफआईआर करवाएं.
उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीनों में बैलेट पेपर ठीक प्रकार से लगा हो और वे सही तरह से काम कर रही हो, इसकी जिम्मेदारी रिटर्निंग अधिकारी की है. इसलिए सभी अधिकारी मतदान से पूर्व ईवीएम मशीनों की ठीक से जांच कर उस पर हस्ताक्षर करें. उन्होंने कहा कि चुनाव शांति पूर्वक व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराना हम सब की संवैधानिक ड्यूटी है, इसलिए कोई भी अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को निभाने में किसी तरह की लापरवाही न बरते. इसके साथ-साथ जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव में लगाई गई है. वे उसका पूरी निष्ठा से पालन करें.
यदि ड्यूटी लगाने के बाद भी कोई कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर बिना कारण बताए अनुपस्थित रहता है. तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर कटवा कर अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए. उन्होंने कहा कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथ पर सेक्टर अधिकारी व पुलिस पट्रोलिंग पार्टी विशेष ध्यान रखें. किसी भी व्यक्ति को चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान नहीं पहुंचाने दिया जाएगा. मतदान प्रक्रिया पूरी निष्पक्ष तरीके से चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार निभाई जाए. सारी प्रक्रिया की समुचित वीडियोग्राफी करवाई जाए.