भिवानी: दो साल से भिवानी वासी सीएम की घोषणा को साकार होने का इंतजार कर रहे हैं. भिवानी की जनता अपने शहर में झील निर्माण पूरा होते देखना चाहती है, लेकिन अब यहां की जनता निराश हो गई है क्योंकि सीएम की घोषणा के बाद निर्माण कार्य के लिए राशि अभी जारी नहीं हुई है.
करीब 2 साल पहले भिवानी आने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शहर के विकास के लिए 10 करोड़ देने की घोषणा की थी, इसके बाद नगर परिषद ने शहर के पास जोड़ों को झील बनाने का प्लान तैयार किया था. निर्माण के लिए 7 करोड रुपये के इंतजार में ये काम रुका हुआ है.
भिवानीवासी कर रहे हैं झील बनने का इंतजार, देखिए वीडियो बता दें कि नगर के पास जोड़ों को झील बनाने का काम तो शुरू किया गया था, लेकिन सीएम घोषणा को साल बीत जाने के बाद भी 7 करोड रुपए नहीं मिलने की वजह से यह काम अधर में ही छूट गया। इन 5 जिलों में से एक का भी काम पूरा नहीं हो पाया.
ये भी पढ़ें- सिरसा में एक लाख रुपये के नकली नोटों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
10 करोड में से 3 करोड रुपये ही अब तक मिल पाए हैं और नगर परिषद अधिकारी सरकार से 7 करोड रुपए मिलने का इंतजार कर रहे हैं. ठेकेदार भी काम छोड़ कर भाग गया है जितनी तेजी से यह काम शुरू हुआ था उतनी ही तेजी के साथ यह काम 6 महीने बाद ही लटक गया.