भिवानी:हरियाणा के जिला भिवानी में गांव ढिगावा में जनस्वास्थ्य विभाग के एक युवा जेई द्वारा पत्नी की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि जिले के पब्लिक हेल्थ विभाग में तैनात जेई ने रोटी सेकने वाले तवे से पत्नी के सिर पर हमला कर दिया और उसकी मौके पर मौत हो गई. दोनों की शादी को मजह 9 महीने ही हुए थे. वारदात में पति समेत 9 लोगों के खिलाफ दहेज और हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात की है. हत्या के बाद मंगलवार को आरोपी जेई ने वारदात की सूचना डायल 112 पर दी. जिसके बाद लोहारू पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने पीड़ित पिता वजीर सिंह की शिकायत पर आरोपी पति समेत 9 लोगों के खिलाफ दहेज की मांग करने और हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया.
बताया जा रहा है कि आरोपी जेई लोकेश कुमार अपनी पत्नी प्रवीण के साथ पिछले कुछ महीनों से ढिगावा में एक किराए के मकान में रह रहा था. आरोपी जेई और प्रवीण की शादी मई 2023 में हुई थी. जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि नौबत खूनी संघर्ष तक जा पहुंची. आरोपी ने वारदात की सूचना पुलिस को दी और खून से सना पत्नी का शव मौके पर छोड़कर फरार हो गया.