भिवानी: जिले में पीटीआई शिक्षकों द्वारा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की खबर सामने आ रही है. बता दें कि 8 अप्रैल 2020 को कोर्ट के आदेश के बाद शारीरिक शिक्षकों को हरियाणा सरकार ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था. सभी हटाए गए पीटीआई शिक्षकों ने इस दिन को काले दिवस के रूप में मनाया है.
शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने बताया कि स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर अपनी बहाली के लिए धरनारत शारीरिक शिक्षकों को एक साल पूरा हो चुका है. लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में फीस को लेकर अभिभावकों ने निजी स्कूलों के खिलाफ किया प्रदर्शन
बता दें कि अपनी मांगों को लेकर सभी शारीरिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष जताया है.शारीरिक शिक्षकों ने बताया कि सरकार उन्हें लगातार गुमराह कर रही है. पहले तो मुख्यमंत्री उन्हें शिक्षा विभाग में खेल स्कूल सहायक के पद पर समायोजित करने की बात कर रहे थे. लेकिन अब तक उन्हें खेल स्कूल सहायक के पद पर नियुक्त नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें:सरकार के विरोध पर सीएम बोले- संयम को कमजोरी न समझें तो भूपेन्द्र हुड्डा ने दी ये नसीहत