हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी की पूजा एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में लगाएगी दांव, राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर हुआ स्वागत

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भिवानी का गांव मंढ़ाणा की पूजा ने स्वर्ण पदक (Bhiwani Pooja won Gold Medal) जीता है. इसके साथ ही पूजा ने एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस दोहरी खुशी के चलते परिजनों व खेलप्रेमियों में खुशी का माहौल है. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए पूजा का सम्मान किया है.

Bhiwani Pooja won Gold Medal
भिवानी की पूजा एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में लगाएगी दांव

By

Published : Jun 7, 2023, 6:08 PM IST

भिवानी: आज ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां ना केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि खेलों में भी सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही हैं. बेटियां भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना रही हैं. इसी कड़ी में अब भिवानी का गांव मंढ़ाणा की बेटी पूजा ने भारतीय कुश्ती संघ के बैनर तले आयोजित की गई राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के साथ-साथ एशियन कुश्ती चैंंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई किया है. जिसके बाद ग्रामीणों व खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.


भिवानी की बेटी पूजा की इस उपलब्धि पर बुधवार को जिले के गांव मंढ़ाणा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सम्मान समारोह में गांव के सरपंच संजय गांधी, अजीत सिंह, बिजेंद्र सिंह, जयसिंह, प्रवीण कोच, सुंदर पहलवान, सुमेर कोच, रोहताश पहलवान, अनिल पहलवान और भानु सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे. जिन्होंने बाबा कृपा नाथ कुश्ती एकेडमी में ग्रामीणों द्वारा पूजा को नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें :ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप: भिवानी की ज्योति यादव ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

डीपीई सुखदेव ने बताया कि राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन पांच जून को सोनीपत के भालगढ़ में किया गया था. जिसमें गांव मंढ़ाणा की बेटी व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धनाना की छात्रा पूजा ने अंडर-15 आयु वर्ग की 36 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया था. इसके साथ ही पूजा ने एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. यह प्रतियोगिता 12 से 20 जुलाई तक ओमान जॉर्डन में आयोजित होगी.

ये भी पढ़ें :कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतकर सोनीपत लौटी हॉकी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत

डीपीई ने बताया कि बेटी पूजा की उपलब्धि से खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है. पूजा की उपलब्धि पर डीपीई सुखदेव व शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के जिला महासचिव विनोद पिंकू ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्र की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है. बेटियां शिक्षा व खेल दोनों ही क्षेत्रों में बेटों से अधिक उपलब्धि हासिल करते हुए सफलता की नई इबारत लिख रही है. उन्होंने कहा कि जब किसी प्रतियोगिता में कोई बेटी पदक जीतती है तो वह केवल उसकी उपलब्धि नहीं होती. बल्कि अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बनकर समाज व राष्ट्र की तरक्की में योगदान देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details