भिवानी: किसानों के समर्थन में कांग्रेस के देशव्यापी किसान अधिकार दिवस के तहत राजभवन घेराव कार्यक्रम के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री किरण चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता व विधायकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान किरण चौधरी ने कहा कि देश के किसान के लिए वे बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने को तैयार हैं. बता दें कि, शुक्रवार को पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर किसान अधिकार दिवस मनाया.
किसानों के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने को तैयार: किरण चौधरी
किसान अधिकार दिवस के तहत कांग्रेस ने राजभवन घेराव के लिए पैदल मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने किरण चौधरी समेत कई कांग्रेस विधायक, वरिष्ठ नेता और समर्थकों को हिरासत में लेकर सेक्टर 17 के पुलिस थाने में रखा गया है.
पैदल मार्च के दौरान किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को जगह-जगह रोका जा रहा है. सरकार ओछी हरकतों पर उतर आई है. किसानों के लिए वे बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अपना हठ छोड़कर किसानों की सुननी चाहिए. अगर सरकार ने तीनों काले कानूनों को वापस नहीं लिया, तो जनता बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देगी. प्रधानमंत्री को अब समझ लेना चाहिए कि अब सरकार को किसानों के आगे झुकना ही पड़ेगा. तीनों काले कानूनों को वापस लेना ही पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: केंद्र और किसान संगठनों के बीच 9वें दौरे की वार्ता, तोमर बोले- एमएसपी कानून पर करेंगे चर्चा
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमर सिंह हलवासिया और कृष्ण लेघां ने कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना सबका अधिकार है, लेकिन सरकार ने विरोध-प्रदर्शन को रोक कर अलोकतांत्रिक कृत्य किया है.