भिवानी: जिले में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद अब भिवानी पुलिस भी पहले से सख्त नजर आएगी. इस मुद्दे को लेकर भिवानी की पुलिस अधीक्षक संगीता कालिया ने बताया कि पिछले कुछ समय से देखने में आया है कि भिवानी जिले में कोरोना वायरस से संबंधित मामलों में बढ़ोतरी हुई है. इसी को देखते हुए हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने सभी जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों से ऑनलाइन मीटिंग भी की है.
संगीता कालिया ने कहा है कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भिवानी निवासी नहीं करते हैं तो पुलिस को मजबूरन सख्त होना पड़ेगा. जिसके चलते मास्क पहने बगैर पाए जाने पर पुलिस तुरंत चालान करेगी. हालांकि उन्होंने कहा कि भिवानी के नागरिक जागरूक हैं और वो नियमों का पालन कर रहे हैं. उन्होंने अपील की है कि बाजारों में अतिरिक्त भीड़ करने से लोगों को परहेज करना चाहिए.