भिवानी: शहर में अपराधिक वारदातों पर लगाम लगाई जाए, इसके लिए जिला पुलिस नाइट डोमिनेशन अभियान चला रहा है. इस अभियान के बारे में पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गत नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत गश्त व नाकाबंदी की गई. इस दौरान कुल 86 चेकिंग पार्टियों ने विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की. गश्त के दौरान होटल, रेस्टोरेंट धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित कुल 49 सार्वजनिक स्थानों को चेक किया गया.
वही नाईट डोमिनेशन के दौरान एक हजार 384 वाहनों की चैकिंग की गई तथा 18 वाहनों के चालान किए व एक वाहन को इंपाऊंड किया. 11 व्यक्तियो पर अवैध शराब रखने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करके 130 बोतल अवैध शराब बरामद की गई हैं. वहीं मास्क न लगाने दो व्यक्तियों के चालान कर एक हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया.