भिवानी: जिला पुलिस की तरफ से स्पेशल नाकाबंदी अभियान चलाया गया. अभियान के तहत कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए नागरिकों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस के नियमों की पालना बारे जागरुक किया गया.
वहीं 829 वाहनों की जांच की गई और 43 वाहनों के चालान किए गए. इसके साथ ही मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ करते हुए 14 व्यक्तियों का चालान काटे. इनसे पुलिस ने सात हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला. स्पेशल नाकाबंदी अभियान के दौरान अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और आरोपी से अवैध शराब की 11 बोतल बरामद की.