भिवानी:आज देश की कई ट्रेड यूनियनों ने भारत बंद का आह्वान किया है. जिसकी वजह से बैंकिंग, ट्रांसपोर्ट जैसी सुविधाएं प्रभावित होंगी. बता दें कि सेंट्रल ट्रेड यूनियन्स और बैंक यूनियन ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ इस हड़ताल का आह्वान किया है.
इस हड़ताल का असर हरियाणा में भी देखने को मिलेगा. हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों सहित दूसरे विभाग के कर्मचारी भी इस हड़ताल को अपना समर्थन देंगे. वहीं भिवानी में देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है.
भिवानी पुलिस ने संभाला मोर्चा
तड़के तीन बजे ही भिवानी पुलिस को शहर के मुख्य मार्गों में तैनात कर दिया गया है. डीसीपी विरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस हड़ताल के लिए पूरी तरह से तैयार है. हर किसी को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन अगर किसी ने कानून हाथ में लिया या फिर पुलिस के काम में रुकावट डालने की कोशिश की तो पुलिस उसके खिलाफ उचित कार्रवाई जरूर करेगी.