भिवानी:भिवानी में पुलिस प्रशासन ने रक्तदान कैंप की शुरूआत की है. भिवानी पुलिस के एसपी गंगाराम पूनिया ने रक्तदान कर इस कैंप का शुभारंभ किया. रक्तदान के बाद एसपी ने कहा इस कैंप का उद्देश्य लोगों को मानव सेवा के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं, रक्तदान से बड़ी कोई दान नहीं
पुलिस सप्ताह के उपलक्ष्य पर रक्तदान कार्यक्रम
आपको बता दें कि पूरे प्रदेश में 4 से 9 नवंबर तक हरियाणा पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पुलिस जनता को जागरूक कर रही है. इस तरह के कार्यक्रम में पुलिस अपने आपको जनता के बीच समन्वय स्थापित कर रही है. इसी के तहत पुलिस लाईन में रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया.
एसपी गंगाराम पूनिया ने किया रक्तदान और दिया ये संदेश
इस कैंप में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ उनके परिजनों ने रक्तदान किया. कैंप का शुभारंभ खुद एसपी गंगाराम पूनिया ने रक्तदान करके किया. साथ ही एएसपी वरूण सिंगला, डीएसपी विरेन्द्र सिंह, एसआईएस कुलदीप सिंह ने भी रक्दान किया.