हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी पुलिस ने रात में चलाया चेकिंग अभियान, 84 वाहनों के किए चालान - भिवानी पुलिस वाहन चालान

भिवानी पुलिस ने शनिवार को चेकिंग अभियान चलाकर 84 वाहनों के चालान किए. वहीं 13 व्यक्तियों पर अवैध शराब रखने के तहत कार्रवाई करके अवैध शराब की 194 बोतल बरामद की.

bhiwani police launched intensive checking campaign in night
भिवानी पुलिस ने रात में चलाया सघन चेकिंग अभियान, 84 वाहनों के किए चालान

By

Published : Oct 31, 2020, 5:33 PM IST

भिवानी: अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्वेश्य से जिला पुलिस द्वारा समय समय पर चेकिंग अभियान चलाए जाते हैं. शनिवार को भी जिला पुलिस ने विशेष नाकाबंदी अभियान चलाया. इस दौरान कुल 117 स्थानों पर पुलिस ने चेकिंग की.

इस बारे में पुलिस अधीक्षक सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए समय- समय पर इस प्रकार के अभियान चलाए जाते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सहित 107 सार्वजनिक स्थानों को चेक किया.

भिवानी पुलिस ने रात में चलाया सघन चेकिंग अभियान, 84 वाहनों के किए चालान

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाईट डोमिनेशन अभियान के दौरान एक हजार 743 वाहनों को चेक किया गया. जिसमें से 84 वाहनों के चालान किए गए. वही 13 व्यक्तियों पर अवैध शराब रखने के तहत कार्रवाई करके अवैध शराब की 194 बोतल बरामद की गई है. वहीं मास्क न लगाने वाले एक व्यक्ति का चालान किया गया.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाईट डोमिनेशन अभियान के दौरान जुआ व सट्टा खेलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर सात हजार 70 रुपये बरामद किए गए हैं. इस प्रकार अवैध कार्य करते हुए जिला पुलिस ने 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:'सीएम और ओपी धनखड़ विचार विमर्श कर MSP पर बयान दें'

ABOUT THE AUTHOR

...view details