भिवानी:बुलेट बाइक से पटाखा बजाने वाले युवकों पर तोशाम पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने बिना साइलेंसर के बुलेट चलाने वाले युवकों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने दो युवकों पर 33-33 हजार का चालान किया है.
दरअसल, बुलेट से पटाखे की तेज आवाज से गुजरने वाले राहगीर एकदम भयभीत हो जाते हैं. जिसपर अब तोशाम पुलिस गंभीर हो गई है. इस अभियान के तहत थाना प्रभारी जयसिंह यादव ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को दो बुलेट मोटर साइकिल काबू की और 33-33 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया.