हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में बाइक से पटाखा बजाने वालों की खैर नहीं! पुलिस की सख्ती शुरू - भिवानी पुलिस कार्रवाई

थाना प्रभारी जयसिंह यादव ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को दो बुलेट मोटर साइकिल काबू की और 33-33 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया.

bhiwani police challan campaign
भिवानी में बाइक से पटाखा बजाने वालों की खैर नहीं!

By

Published : Feb 9, 2021, 1:24 PM IST

भिवानी:बुलेट बाइक से पटाखा बजाने वाले युवकों पर तोशाम पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने बिना साइलेंसर के बुलेट चलाने वाले युवकों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. इस अभियान के तहत पुलिस ने दो युवकों पर 33-33 हजार का चालान किया है.

दरअसल, बुलेट से पटाखे की तेज आवाज से गुजरने वाले राहगीर एकदम भयभीत हो जाते हैं. जिसपर अब तोशाम पुलिस गंभीर हो गई है. इस अभियान के तहत थाना प्रभारी जयसिंह यादव ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को दो बुलेट मोटर साइकिल काबू की और 33-33 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया.

ये भी पढ़िए:कैथल: ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाइक के चालक का काटा 33 हजार 500 रुपए का चालान

बाइक से पटाखा बजाने वालों पर पुलिस सख्त

थाना प्रभारी जयसिंह यादव ने बताया कि बुलेट से पटाखा बजाने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि पटाखे के साथ -साथ सायरन से भी बुलेट सवार लोगों को एकदम भयभीत कर देते हैं, जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details