हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: होली के मौके पर पुलिस ने चलाया रात्रि गश्त अभियान - night patrolling campaign

भिवानी पुलिस ने रात्रि गश्त अभियान के दौरान होटल, रेस्टोरेंट धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व 74 सार्वजनिक स्थानों को गहनता से चेक किया. इस दौरान 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Bhiwani
Bhiwani

By

Published : Mar 29, 2021, 1:49 PM IST

भिवानी: भिवानी पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गत रात्रि को 10 बजे से सुबह 4 बजे तक रात्रि गश्त व नाकाबंदी की गई. इसमें जिला पुलिस भिवानी की 80% फोर्स नाकाबंदी में रही. वहीं कुल 80 चेकिंग पार्टियां इस डोमिनेशन के दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर चेकिंग में रही.

प्रत्येक थाना के क्षेत्र अनुसार अपराध की रोकथाम के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक अफसर थाना व चौकी इंचार्ज थाना व चौकी में तैनात फोर्स रात्रि गश्त, पैदल गश्त व नाकाबंदी में रही.

ये भी पढ़े- मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को दी होली की शुभकामनाएं

गश्त के दौरान जिला पुलिस द्वारा होटल, रेस्टोरेंट धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व 74 सार्वजनिक स्थानों को गहनता से चेक किया गया. नाइट डोमिनेशन के दौरान नाकाबंदी व व्हीकल चेकिंग के दौरान जिला पुलिस द्वारा कुल 1,428 व्हीकल चेक किए गए. चेकिंग के दौरान तीन वाहनों के चालान किए गए.

नाइट डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस भिवानी द्वारा पांच व्यक्तियों पर अवैध शराब रखने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करके 76 बोतल अवैध शराब बरामद की गई हैं. वहीं मास्क न लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 34 व्यक्ति का चालान कर 17,000 /- रुपए का जुर्माना वसूल किया गया.

ये भी पढ़े- कोरोना के चलते चंडीगढ़ में होली हुई बेरंग, सारे मुख्य इलाके सुनसान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

जिला पुलिस द्वारा जुआ व सट्टा खेलते 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे कुल ₹ 49,930 /- बरामद किए गए हैं. पुलिस द्वारा 12 पर्चा अजनबी काटे गए. इस प्रकार अवैध कार्य करते हुए जिला पुलिस ने नाइट डोमिनेशन के दौरान 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details