हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानीः दो नाबालिग चोर गिरफ्तार, 6 बाइक बरामद - भिवानी पुलिस चोरी बाइक बरामद

भिवानी में पुलिस ने दो नाबालिग चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 6 बाइक भी बरामद की है. ये चोर लॉकडाउन के शुरूआती दौर में इन वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

bhiwani police arrested two minor bike theft
bhiwani police arrested two minor bike theft

By

Published : Aug 11, 2020, 3:22 PM IST

भिवानी: जिले में पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों ही चोर लॉकडाउन में आपदा दो अवसर में बदलकर कई बाइकों को चोरी किया है. जब कोरोना काल में लोग घर में थे तो ये चोर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.

दो नाबालिग बाइक चोर गिरफ्तार

अनलॉक होते ही ये चोर और बाइक चोरी करने लगे. इस मामले में एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस ने दो नाबालिग चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों ने कोरोना काल में 10 बाइक चुराई थी. पुलिस ने इनके पास से 6 बाइक बरामद भी की है.

भिवानी में पुलिस ने दो नाबालिग बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

लॉकडाउन में चोरी की 10 बाइक

पुलिस का कहना है कि इन्होंने चार बाइक चरखी दादरी जिला से भी चोरी की हैं. एंटी व्हीकल थेफ्ट पुलिस टीम के इंचार्ज एसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सुभाष मोर अपनी टीम के साथ दादरी गेट पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान दो युवक एक बाइक पर आए.

पुलिस ने ऐसे पकड़ा

उनके बाइक की नंबर प्लेट गायब थी. जिसके चलते पुलिस की पुछताछ में इन दोनों युवकों ने बाइक चोरी की कई वारदातों को कबूल किया. इन चोरों ने पांच बाइक भिवानी से और चार बाइक चरखी दादरी जिला से चोरी की थी. कुल मिला कर इन दोनों युवकों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कोरोना काल में 10 बाइक चोरी कर ली.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस केवल राहुल गांधी की चापलूसी करने वाले नेताओं की फौज है- रणजीत चौटाला

मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि दोनों चोर नाबालिग हैं जिनकी उम्र करीब 17 साल है. एसआई कृष्ण मलिक ने बताया कि ये दोनों चोर अपने अन्य बालिग साथी अमित के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दे रहे थे. मुख्य चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश जारी है. ये चोर इन बाइकों को औने पौने दाम पर बेचने की फिराक में थे. लेकिन पहले ही पुलिस के हत्थे चढ गए.

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई भिवानी में कई नाबालिग अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं. पकड़े गए सभी अपराधियों ने कोरोना काल में ही वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details